क्या आप का भी स्मार्टफोन हो जाता है हीट, तो आपनाये 7 टिप्स

Airplane Mode

जब आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल न कर रहे हो तो उसे एयरप्लेन मोड पर डाल दें. यह आपके फोन को ठंडा रखने में मदद करता है.

Sunlight

अपने स्मार्टफोन को सीधी धूप के किरणों से बचाएं, खासकर तब आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें और कार के खिड़की के पास भी न रखें

Brightness

अगर आप स्मार्टफोन की ब्राइटनेस ज्यादा रखते हैं तो इससे स्क्रीन जल्दी गर्म हो सकती है. जब आप बाहर हो या धूप में हो तो स्क्रीन की चमक कम कर देना चाहिए.

Close Apps

जब आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स बंद कर दें.

Remove Back Cover

अगर आपका फोन हीट हो रहा है तो आप अपने फोन का बैक कवर हटा दीजिए. इससे फोन को ठंडी हवा मिलने में मदद मिलेगी और वह हीट नहीं होगा.

Use The Correct Charger

अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हमेशा उसी चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें, जो फोन के साथ आया हो या कंपनी का हो. खराब चार्जर फोन को गर्म कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story