Ardra Nakshatra: आर्द्रा नक्षत्र में किसानों को क्यों रहता है मानसून अमृत वर्षा का इंतजार? जानें इसके पीछे की वजह

Summer

गर्मी के भीषण मौसम में जब सूर्य भगवान अपना प्रकोप दिखा रहे होते हैं. उस समय किसान समेत अन्य लोगों को आर्द्रा नक्षत्र का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Monsoon Rain

आर्द्रा नक्षत्र में मानसून अमृत वर्षा करती है, जिससे पृथ्वी पूरी तरह जल से तृप्त हो जाती है.

Paddy Transplantation

आर्द्रा नक्षत्र में धरती पर अमृत वर्षा होने के कारण किसानों को खेतों में धान की रोपाई में पर्याप्त बारिश का पानी मिल जाता है.

Farmers

किसानों का मानना है कि अगर इस नक्षत्र में अच्छी बारिश होती है तो धान की पैदावार भी काफी अच्छी होगी, यह तय है.

Bihar Mithilanchal

बिहार के मिथलांचल क्षेत्र में आर्द्रा नक्षत्र में लोग अपने घरों में खीर, दाल की पूड़ी, सब्जी और आम विशेष रूप से खाते है.

Ardra Nakshatra

आर्द्रा नक्षत्र को जीवनदायिनी नक्षत्र भी कहा जाता है क्योंकि धरती पर पानी की कमी से होने वाले हाहाकार को ये नक्षत्र अमृत वर्षा करके खत्म कर देता है. जिससे कृषि कार्य में काफी तेजी आती है.

6th Nakshatra

आर्द्रा नक्षत्र, साल में आने वाले 27 नक्षत्रों में से एक है. ये आकाश मंडल में पाए जाने वाले कुल 27 नक्षत्रों में से छठा नक्षत्र है. संस्कृत में आर्द्रा का अर्थ नमी या गीला होता है.

Rahu

आर्द्रा नक्षत को राहु का नक्षत्र कहा जाता है जो मिथुन राशि में आता है. राहु को आर्द्रा नक्षत्र का स्वामी माना जाता है. इस नक्षत्र का दशा 18 वर्ष का होता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story