इस शहर की हींग का देशभर में डंका! विदेशों से जुड़े हैं संबंध

हींग का तड़का

हर किसी के घर में रोज के खाने के लिए कुछ न कुछ जरूर बनता है और उसमें हींग का तड़की जरूर लगता है.

बढ़ जाता है जायका

हींग के तड़के से न केवल तेज खुशबू आती है बल्कि टेस्ट भी बढ़ जाता है.

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर

हींग को टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ कई आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है. इसका इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है.

हींग का देशभर में डंका

लेकिन क्या आप जानते है कि किस शहर की हींग का देशभर में डंका है.

हाथरस की हींग

बता दें कि देशभर में हाथरस की हींग का डंका है. हाथरस की हींग देशभर में फेमस है. लेकिन ऐसा क्यों? आइए जानते है.

हींग का बिजनेस

दरअसल, हाथरस प्राचीन शहरों में से एक है. यहां हर घर में हींग का बिजनेस किया जाता है.

अफगानिस्तान से संबंध

हाथरस शहर के राजपरिवार का सीधा संबंध अफगानिस्तान से है और अफगानिस्तान वह देश है जहां पर सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली हींग उगाई जाती है.

अफगानिस्तान से हींग का आयात

वजह यही है कि हाथरस नरेश की वजह से अफगानिस्तान से हींग का आयात सबसे पहले हाथरस में हुआ.

बेस्ट हींग

अगर आप भी अच्छी गुणवत्ता वाली हींग खरीदना चाहते है. तो एक बार हाथरस की हींग जरूर ट्राई करें.

VIEW ALL

Read Next Story