भारत के ये 7 फेमस फूड, विदेशी भी चाट जाते हैं उंगलियां

मसाला डोसा

भारत के स्ट्रीट फूड में शामिल मसाला डोसा काफी स्वादिष्ट होता है. इसकी खुशबू ही लोगों को अपनी ओर खींच लाती है.

पालक पनीर

भारत के पॉपुलर फूड्स में पलक पनीर भी शामिल है. ताजा हरा पालक और दूधिया पनीर क्यूब्स के मिश्रण से इसे बनाया जाता है.

राजमा चावल

भारत का फेमस कॉम्बिनेशन फूड राजमा चावल काफी पसंद किया जाता है. यह इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग इसे खाते हुए उंगलियां चाटते रह जाते हैं.

दाल मखनी

भारत के फेमस फूड में डाल मखनी भी शामिल है. यह ऐसी पंजाबी डिश है, तो अब भारत के बाहर भी फेमस होती जा रही है.

बिरयानी

भारत में बिरयानी भी काफी फेमस है. इसमें डाले जाने वाले मसाले इसके स्वाद को दोगुना कर देते हैं.

वड़ा पाव

वड़ा पाव वैसे तो महाराष्ट्र की फेमस डिश है, लेकिन अब इसके स्वाद की वजह से ये पूरे भारत के लोगों की पसंद होता जा रहा है.

इडली सांभर

भारत के टॉप फूड्स में इडली सांभर भी शामिल है. साउथ की यह डिश अब हर भारतीय की पसंदीदा डिश में से एक मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story