फ्लाइट में सफर के दौरान नहीं ले जा सकते ये 5 चीजें, 3 नंबर वाले का नाम जान होंगे हैरान!

जब हम पहली बार फ्लाइट में सफर करने जी रहे होते हैं तो हमारे मन में सवाल होता है कि कौन सी चीज हम फ्लाइट में ले जा सकते हैं कौन सी नहीं.

इस स्टोरी में हम बात करेगें ऐसी ही 5 चीजो के बारे में जिन्हे आप फ्लाइट में सफर के दौरान नही ले जा सकते हैं.

नुकीली चीजें

आप अगर फ्लाइट में पहली बार सफर कर रहे हैं तो ध्यान दें.फ्लाइट में नुकीली चीजों को लेना जाना मना होता है. जिसमें चाकू, कैंची जैसी चीजें शामिल हैं.

100 ml से ज्यादा लिक्विड

आप फ्लाइट में 100 ml से ज्यादा कोई भी लिक्विड नहीं ले जा सकते हैं

नारियल

फ्लाइट में ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकते हैं. जिसमें सूखा नारियल और कच्चा साबुत नारियल भी शामिल है.

माचिस और लाइटर

आप फ्लाइट में माचिस और लाइटर जैसी चीजें भी नहीं ले जा सकते हैं.

मीट और सब्जियां

आप सफर के दौरान मीट या सब्जियां नहीं ले जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story