अपने ही गुलाम से इश्क कर बैठी रजिया, फिर जो हुआ...

रजिया सुल्तान इतिहास की पन्नों में सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक थीं, जिनकी प्रेम कहानी भी काफी मशहूर रही है.

क्या आपको पता है जब रजिया सुल्तान को अपने की गुलाम से मोहब्बत हो गई तो क्या हुआ था?

दिल्ली सल्तनत के सिंहासन पर बैठने वाली पहली मुस्लिम महिला शासक रजिया सुल्तान एक कुशल प्रशासक थी.

एक शासक के तौर पर रजिया ने विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किया, जिसमें सैन्य कुशलता, कानून व्यवस्था, शिक्षा को बढ़ावा, संस्कृति व संगीत को प्रोत्साहन देने जैसा काम किया.

रजिया सुल्तान का उनके गुलाम जमालुद्दीन याकूत के साथ मोहब्बत हो गया.

रजिया और याकूत का प्यार जल्द ही लोगों के नजर में आने लगा जिसके बाद तमाम मुस्लिम शासकों ने इसका विरोध करना शुरू किया.

वहीं दूसरी तरफ भटिंडा के गवर्नर इख्तिअर अल्तुनिया भी रजिया सुल्तान की खूबसूरती के दीवाने थे.

अल्तुनिया ने कई अन्‍य विद्रोहियों के साथ मिलकर ने दिल्ली पर हमला बोल दिया.

अल्तुनिया और रजिया के बिच युद्ध हुआ जिसमें याकूत मारा गया और रजिया को बंदी बना लिया गया.

रजिया का निकाह भटिंडा के गवर्नर इख्तिअर अल्तुनिया से कर दिया गया.

निकाह के कुछ ही समय बाद एक जंग में रजिया और अल्तुनिया की मौत हो गई.

कई इतिहासकारों का मानना है कि रजिया निकाह के बाद भी अपने प्रेमी जलालुद्दीन याकूत से मोहब्बत करती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story