भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इन योद्धाओं को कोई नहीं जानता

बिरसा मुंडा

झारखंड के आदिवासी नेता बिरसा मुंडा ने "उलगुलान" (विद्रोह) का नेतृत्व किया था, लेकिन इतिहास के पन्नों में उन्हें वो जगह मिल ही नहीं पाई, जिसके वो हकदार हैं.

अरुणा आसफ अली

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अरुणा आसफ अली भी इतिहास के पन्नों में गुमनाम हैं.

पीर अली खां

अंग्रेजी हुकूमत में खौफ पैदा करने वाले 1857 के विद्रोह के सैनानी को भी इतिहास में प्रमुख जगह नहीं मिल पाई.

मैडम भीकाजी कामा

भारत की स्वतंत्रता के लिए विदेश में रहते हुए सक्रिय रूप से संघर्षरत रहीं मैडम भीकाजी कामा की आज गुमनाम हैं.

तिरुपुर कुमरन

हाथ में भारतीय झंडा लिए महान क्रांतिकारी तिरुपुर कुमरन को ब्रिटिश पुलिस ने बेरहमी से मार डाला. उन्हें भी इतिहास उनकी सही जगह नहीं दे पाया.

कुण्डनलाल गुप्त

स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुण्डनलाल गुप्त भी इतिहास में गुमनाम हैं.

VIEW ALL

Read Next Story