trendingVideos02009374/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

13 December Parliament Security Breach: Lok Sabha में आज हंगामा, गिरफ्तारी, प्रदर्शन और सुरक्षा चुनौतियों का दिन, देखें पूरी रिपोर्ट

13 December, Parliament Security Breach: शून्यकाल चल रहा था और भाजपा के खरगेन मुर्मू लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे कि एक आदमी दर्शक दीर्घा से कूदा. सदस्यों को लगा कि वह उपर से गिर गया है, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति भी नीचे कूदा तो समझ में आ गया कि यह सामान्य घटना नहीं है. सांसदों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो वे भागने लगे लेकिन बाद में पकड़े गए. सदन कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया. धरपकड़ शुरू हुई... तो बाद में पता चला कि संसद के बाहर भी एक महिला कलर स्मोक के साथ प्रदर्शन कर रही थी. वह महिला तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगा रही थी. अब कड़ियां जुड़नी शुरू हुई. कुछ मिलाकर 4 लोग धरे जा चुके थे. चारों आरोपियों को संसद भवन मार्ग स्थित थाने ले जाया गया और पूछताछ शुरू हुई. सदन की कार्यवाही थोड़ी देर बाद शुरू हुई तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट तलब कर ली. दिल्ली पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड भी सक्रिय हो गई. सदन में और बाहर मीडिया के सामने सांसदों ने आंखोंदेखी बतानी शुरू की.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More