trendingVideos01261914/zeesalaam/zeesalaam
Videos

World Emoji Day: सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल हो रहे emoji, जानिए अनोखा किस्सा

World Emoji Day: अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते है तो आपको इमोजी शब्द का मतलब जरुर पता होगा. वॉट्सएप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक लोगों से चैट के लिए या किसी पोस्ट पर रिएक्शन देने के लिए इमोजी (Emoji) का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अगर आपको में ये बताऊ कि इमोजी इससे आगे निकलकर अदालत में सबूत के रूप में भी इस्तेमाल हो रहा है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. चीन की आदलत इमोजी को सबूत के रूप में मान्यता दे रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पिछले पांच वर्षों में ऐसे 158 मामले सामने आए हैं, जिनमें इमोजी को अदालत में सबूत के रूप में मान्यता दी गई है. देखें पूरी खबर

Video Thumbnail
Advertisement
Read More