trendingVideos01379948/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Auto Gyan: SUV, MUV, Sedan, य़ा फिर Hatchback में क्या अंतर है?

Auto Gyan With Altaf: हममें से ज्यादातर लोग गाड़ियों के प्रचार देखते है तो उसमें कुछ अंग्रेजी के शब्द दिखाई देते हैं जैसे SUV, MUV, Sedan, य़ा फिर Hatchback अभी कुछ वक्त पहले टाटा ने देश की सबसे सस्ती EV लांच की थी जिसे देश का सबसे सस्ता Hatchback Series माना जा रहा है. लेकिन ऐसे में सवाल है कि आखिर यह SUV, MUV, Sedan, य़ा फिर Hatchback होता क्या है और इसका गांडियों की Series से क्या लेना है. सबसे पहले बात करते हैं SUV की SUV यानी Sports Utlity Vehcile इस गाड़ी की खासियत है इसका ग्राउंड क्लीयरेंस इस गाड़ी की खास बात होती है कि यह किसी भी सड़क पर आसानी से चल सकती है. इसमें 4 व्हील ड्राइव होता है. इस तरह की गाड़ियों को भारत में बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि भारत के गांवों में भी जहां कि सड़के कच्ची और उबड खाबड़ होती है. वहां भी SUV अपने आप को मैनेज कर लेती है. अब बात करते हैं Sedan की Sedan का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में लंबी कार दौड़ने लगती है. इसे आम तौर पर Family Car के नाम से जाना जाता है. सेडान गाड़ियों में बाकी गाड़ियों की तुलना में ज्यादा सेगमेंट होते हैं. बात अगर Hatchback की करें जो टाटा की सबसे सस्ती EV (Electric Vehicle) लांच होने के बाद सुर्खियों में है. अगर बात अपने देश की करें तो इस Hatchback सीरीज की मांग भारत में सबसे ज्यादा है. यह सेडान की तरह लंबी नहीं होती. इससे सबसे बड़ी खासियत इसका साइज है जो भारत की भीड़ भाड़ वाले इलाके के लिए भी कॉमपैक्ट है. इस Segment में अगला नाम MPV मतलब Multi purpose utility vehicle अब तो आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि यह एक Multi purpose vehicle है. अपने देश में जहां Joint Family वाला प्यार है उसको देखते हुए भारत में Multi purpose utility vehicle का एक अलग क्रेज है. इस तरह की गाड़ियों में ज्यादा लोगों के बैठने की जगह होती है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More