trendingVideos01348001/zeesalaam/zeesalaam
Videos

आपको भी लगती है ज्यादा प्यास तो हो जाए सावधान, वरना हो सकते हैं इन बिमारियों के शिकार!

What is Polydipsia: कहते हैं कि पानी पीना अच्छी बात है लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी चीज़ ठीक नहीं होती है. हर दूसरे तीसरे घंटे में पानी पीना आम बात है लेकिन अगर हर आधे-एक घंटे में प्यास महसूस होने लगे तो यह एक टेंशन की बात है. साफ तौर पर ज़्यादा प्यास लगना (Excessive Thirst) किसी बीमारी की ओर भी इशारा है. आपको अगर हर थोड़ी देर में प्यास लगती है तो आपको इस वीडियो में आगे बताए जाने वाली सभी बीमारियों की जांच करानी चाहिए ताकि वक्त रहते उसका इलाज हो सकें. Dehydration यह एक रोग तो नहीं है लेकिन हेल्थ से जुड़ा इशू ज़रूर है. अगर आपके शरीर में पानी या लिक्विड की कमी होगी तो आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है. डिहाइड्रेशन होने पर चक्कर आना, उल्टी होना, सिर में दर्द और दस्त लगने जैसी परेशानियां हो सकती हैं. 2 Diabetes अगर आपको बार बार प्यास लगती है तो आपको डायबिटीज़ की बीमारी भी हो सकतै है. जिसे लोग अक्स शुगर भी कहते हैं. डायबिटीज के 2, 3 टाईप्स होते हैं. जिनमें शरीर फ्लुइड्स को ठीक तरह से रेगुलेट नहीं कर पाता और शरीर में पानी की कमी होने लगती है. इसकी जांच कराने पर आपको किस तरह की डायबिटीज़ हुई है. आपको पता लग जाएगा. 3 Dry Mouth (ड्राई माउथ) भी एक तरह परेशानी जिसमें हर थोड़ी देर में पानी पीने ची चाहत होती है. ड्राई माउथ खुद भी किसी अन्य रोग का लक्षण हो सकता है. साथ ही, जब मुंह की ग्रंथियां सलाइवा ठीक तरह से नहीं बनातीं तब ड्राई माउथ की समस्या होती है. इससे मुंह से बदबू आना, होठों का दांतों से चिपकना आदि. 4 Anemia शरीर में रेड ब्लड सेल्स के कम हो जाने पर अनीमिया रोग हो जाता है. इसे आम भाषा में खून की कमी भी कहते हैं. अनीमिया होने पर बहुत ज्यादा प्यास नहीं लगती लेकिन जैसे-जैसे हालत बिगड़ती है वैसे-वैसे प्यास भी लगनी शुरू हो जाती है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More