trendingVideos01386831/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Who Invented YouTube: बांग्लादेशी जावेद करीम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था Youtube!

Jawed Karim Created Youtube: आज के समय में यूट्यूब लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. यूट्यूब पर हर तरह की जानकारी मौजूद है. हजारों लोग आज की डेट में यूट्यूब के जरिए कमा रहे हैं.आज हर छोटी सी छोटी चीज की डीटेल जानकारी यू-ट्यूब पर मुहैया कराई जा रही है. इससे लोगों का काम आसान भी हुआ है. कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए अब लोगों का अधिक समय बर्बाद नहीं होता है. वह तुरंत यू-ट्यूब का सहारा लेकर अपने काम को सफलता पूर्वक कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यू-ट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कब डाला गया था. यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था, जो इसके ही एक को-फाउंडर जावेद करीम का सैन डिएगो चिड़ियाघर का वीडियो था..यू-ट्यूब की स्थापना चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने साल 2005 में की थी. ये तीनों अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी PayPal के पूर्व कर्मचारी थे. इन तीनों ने ही इसे पंजीकृत कराया था. जिसे 9 अक्टूबर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया था....शुरुआत में, YouTube को "ट्यून इन हुक अप" नामक एक वीडियो डेटिंग साइट के रूप में बनाया गया था..अब यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट है..वेबसाइट के अनुसार, YouTube के 2.5 बिलियन से अधिक मंथली यूजर हैं, जो सामूहिक रूप से हर दिन एक बिलियन घंटे से अधिक वीडियो देखते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More