trendingVideos02382018/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Prashant Kishor ने JDU-RJD पर साधा निशाना, कहा-''2025 में NDA और Jansuraj के बीच सीधी टक्कर'

जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जमुई में दो दिवसीय यात्रा के दौरान जदयू, भाजपा और राजद पर तीखा हमला बोला. ढोल-नगाड़ों और हजारों समर्थकों के साथ जिले में प्रवेश करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और जनसुराज के बीच सीधा मुकाबला होगा. प्रशांत किशोर ने विशेष रूप से राजद और जदयू को लेकर कहा कि आने वाले चुनावों में जनता उन्हें पूरी तरह नकार देगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, चाहे अकेले लड़ें या गठबंधन में, इस बार 20 सीट भी नहीं मिलेंगी. उन्होंने 2015 में महागठबंधन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समर्थन के बिना नीतीश कुमार की सरकार नहीं बन सकती थी. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि राजद को अपने नेताओं को रोकने के लिए पत्र लिखना पड़ रहा है, जो दिखाता है कि पार्टी में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा कम हो रहा है. प्रशांत किशोर का मानना है कि 2025 में बिहार की जनता तीनों पार्टियों को खारिज कर देगी, और जनसुराज का उदय होगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More