कम उम्र के लोगों में क्यों बढ़ रहा लोअर बैक पेन?

Lower Back Pain

आज के समय में हर उम्र के लोग कमर दर्द की समस्‍या से जूझ रहे हैं.

Changing lifestyles

बदलती जीवनशैली और खराब खानपान कमर दर्द का कारण बन रही है.

Causes and Prevention

आइए कमर दर्द के कारण और इसके उपचार के बारें में जानते है.

Tension

तनाव कमर दर्द का एक प्रमुख कारण है. जब हम तनाव में होते हैं तो हमारी पीठ की मांसपेशियों पर तनाव का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है.

Strains and Sprains

पीठ में खिंचाव और मोच कमर दर्द का सबसे आम कारण है. कुछ लोग छींकते , खांसते और झुकते समय अपनी पीठ पर खिंचाव महसूस करते हैं.

Electronic Device

जो व्यक्ति ज्यादा फोन या इलेक्ट्रिक डिवाइस का उपयोग करते है उन्हें कमर दर्द की समस्या ज्यादा होती है.

Physical Therapy

अल्ट्रासाउंड, फिजिकल थेरेपी, इलेक्ट्रिक स्टिमुलेशन,जैसी विधियों का उपयोग करके आप कमर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Green Tea

ग्रीन टी का सेवन करके आप कमर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

Healthy Diet

कमर दर्द की समस्या से बचने के लिए हेल्दी डाइट लें इससे शरीर पर अतिरिक्त दबाव कम होता है.

Sleeping Posture

सोने के तरीके में सामान्य बदलाव करके आप पीठ पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकते हैं. सोते समय करवट लेकरऔर अपने पैरों के बीच में तकिया रखकर सोएं.

Disclaimer

इस लेख में दी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEEPHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story