trendingVideos01318583/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

One Nation One Charger: चौड़ी, पतली पिन का टंटा हुआ खत्म, एक ही चार्जर से चार्ज होंगे सारे मोबाइल और लैपटॉप ?

One Nation One Charger: रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार 'वन नेशन वन चार्जर' के नियम पर तेजी से काम कर रही है और इस नियम को जल्द ही लागू किया जा सकता हैं. इस फैसले के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के लिए एक ही चार्जर होगा. इनमें सभी कंपनी के मोबाइल, लैपटॉप,ईयरफोन और दूसरे डिवाइस शामिल हैं. देश दुनिया से इलेक्ट्रानिक कचरे को खत्म करने के लिए यूरोपीय यूनियन ने साल 2024 तक छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट को कॉमन चार्जिंग नॉर्म अपनाने का ऐलान किया है. कुछ इसी तरह की मांग अमेरिका ने भी की है.. विदेशों में उठाए जा रहे इस कदम को देखते हुए भारत में भी इस बारे में चर्चाएं तेज हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही देश में भी Common Charger Policy को लागु कर दिया जाएगा. अब क्या है सिंगल चार्जर पॉलिसी, इसके क्या फायदें हैं और ऐसा क्यों किया जा रहा है जान क्वेरी के आज के अंक में इसी बात पर चर्चा होगी...

Video Thumbnail
Advertisement
Read More