राजस्थान में घूमने की जगह

राजस्थान में घूमने के लिए कई जगह हैं लेकिन मानसून की बारिश में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं.

राजस्ठान में घूमने की टॉप 5 जगह

बारिश में पहाड़ों की ऊंचाई से नजारा देखकर मन खुश हो जाता है.

मानसून में राजस्थान में घूमने की जगह

अगर आप भी शनिवार-रविवार या छुट्टी वाले दिन राजस्थान में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

माउंट आबू

आप फैमली के साथ माउंट आबू जा सकते हैं...माउंट आबू सिरोही जिले में आता है और यहां की पहाड़ आपके मन मोह लेंगे.

अजमेर-पुष्कर

इसके अलावा आप अजमेर आज सकते हैं. अजमेर में पुष्कर है जहां का रास्ता पहाड़ियों से होकर गुजरता है... यहां पहाड़ पर साइड में रुककर...

राजस्थान पर्यटन

...आप अपनी फैमली के साथ भुट्टा खाते हुए मौसम का आनंद ले सकते हैं.

गोरम घाट-उदयपुर

उदयपुर का गोरम घाट भी आपका मन मानसून की बारिश में लुभा सकता है...गोरम घाट पर ट्रेन की यात्रा का आप आनंद ले सकते हैं...

उदयपुर गोरम घाट पर्यटन स्थल

....इस ट्रेन यात्रा की खास बात ये है कि ये ट्रेन पहाड़ों से होकर गुजरती है जहां आप हरियाली का आनंद ले सकते हैं.

कोटा रिवर फ्रंट

कोटा रिवर फ्रंट भी मानसून में देखने के लिए बेहतरीन जगह है.

आमेर का किला

आमेर का किला देखने का प्लान आप बना सकते हैं जो की जयपुर में स्थित है. यहां ऊंचाई से बारिश के मौसम में नजारा देखने का आनंद ही कुछ और है.

VIEW ALL

Read Next Story