trendingVideos11803430/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Rajasthan News: ऊदबिलाव का जोड़ा लाया गया जयपुर, अब चिड़ियाघर में दिखेंगे ऊदबिलाव

Rajasthan News: ऊदबिलाव का एक जोड़ा वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जयपुर लाया गया है. वन विभाग के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टीम इसे लेकर जयपुर पहुंची. सूरत चिड़ियाघर से उद्बिलाव का जोड़ा जयपुर लाया गया है. जोड़े को फिलहाल 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन रखा जाएगा. इसके बाद आमजन के देखने के लिए एनक्लोजर में खोला जाएगा. प्रदेश के किसी बायोलॉजिकल पार्क में पहली बार ऊदबिलाव लाया गया है. वन विभाग के ACF रघुवीर मीणा और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर रात में ऊदबिलाव को लेकर जयपुर पहुंचे. डीसीएफ संग्राम सिंह कटियार के निर्देशन में एक्सचेंज पूरा हुआ. ऊदबिलाव के बदले में जयपुर की टीम घड़ियाल के 2 जोड़े, भेड़िए का एक जोड़ा लेकर सूरत गई थी.

Rajasthan News: ऊदबिलाव का एक जोड़ा वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जयपुर लाया गया है. वन विभाग के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टीम इसे लेकर जयपुर पहुंची. सूरत चिड़ियाघर से उद्बिलाव का जोड़ा जयपुर लाया गया है. 

Video Thumbnail
Advertisement
Read More