trendingVideos11402222/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

मावे के नकली कारोबार का हुआ पर्दाफाश, लगाई जाएगी रासुका

दीपावली आने में कुछ ही दिन रह गए है, शहर के सभी बाजारों में मिठाई अलग -अलग किस्म के देखने को मिलेंगे, खास कर जब दीवाली जैसे फैस्टिव सीजन में नकली मिठाई बनाने का काम अधिक बढ़ जाता है. बता दें मिठाई में सब से ज्यादा मावा में मिलावटी होता है, इसी बीच मिलावटखोरों का कारनामा सामने आया है जहां दुकानदार त्यौहारी सीजन में नकली मावा का कारोबार शुरू कर लोगो को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैंं. दरअसल त्यौहारी सीजन के चलते ग्वालियर से 16 टन मावा की खेप भोपाल के लिए सप्लाई की गई थी उसमें कास्टिक सोडा और आयल निकला है. जिसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच ने आठ अक्टूबर को इस खेप को पकड़कर खाद्य सुरक्षा विभाग से सैंपल कराए थे..इस जांच रिपोर्ट में यह मिलावटी मावा निकला इसके साथ ही नकली 16 टन मावा भी नष्ट किया जाएगा.आइये एक नज़र डालते हैं इस खास वीडियो...

Video Thumbnail
Advertisement
Read More