trendingVideos12375731/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Video: नागपंचमी पर नागलवाड़ी मंदिर के दर्शन, 101 लीटर दूध से हुआ अभिषेक

Nagpanchami: बड़वानी जिले के नागलवाड़ी शिखरधाम स्थित भीलटदेव मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. देर रात से ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है, रात 10 बजे भिलट देव का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया और सुबह 4 बजे 108 व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की गई. मुख्य पुजारी ने बताया कि आज नागपंचमी पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. यहां लोग कई तरह की मन्नत मांगते हैं, विशेषकर निसंतान दंपति संतान की प्राप्ति के लिए यहां पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि भिलट देव को एक किन्नर ने आजमाने के लिए गर्भधारण करवाने की चुनौती दी थी, इसके बाद किन्नर को 9 मिनट में 9 माह का गर्भ धारण हो गया था इसके बाद से आज तक नागलवाड़ी में रात्रि में किन्नर नहीं रुकते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More