trendingVideos12139354/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

afeem farming: बारिश से अफीम किसानों की बढ़ी चिंता, डोडे पर जमा अफीम का दूध पानी से हुआ साफ

afeem farming: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से किसान परेशान है. अफीम की फसल जिसे काला सोना के नाम से जाना जाता है. वह भी पानी से धूल गई है. दरसअल इन दिनों अफीम डोडे अपने पूरे यौवन पर है. शनिवार दोपहर को अफीम किसानों ने अफीम डोडे पर चीरा लगाया था लेकिन रात में हुई बारिश से डोडे पर जमा अफीम का दूध बारिश के पानी से धूल गया. इससे किसानों में डर का माहौल है. दरअसल नारकोटिक्स विभाग द्वारा किसानों ने अफीम का एक एक ग्राम का हिसाब लिया जाता है. अफीम की मात्रा कम होने पर किसानों का पट्टा नारकोटिक्स विभाग द्वारा काटने का खतरा भी बना रहता है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More