दिल्ली का वो किला, जहां से गिरकर हुई हुमायूं की मृत्यु

ऐतिहासिक इमारतें

राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनका इतिहास 500 साल से ज्यादा पुराना है.

मुगल शासक

दिल्ली में स्थित ज्यादातर इमारतों का निर्माण मुगल शासकों द्वारा कराया गया है.

दिल्ली

दिल्ली में एक ऐसी भी इमारत है, जिसका निर्माण मुगलों ने नहीं बल्कि सूरी वंश के सम्राट शेरशाह सूरी ने कराया था.

दिल्ली का पुराना किला

ये जगह दिल्ली का पुराना किला है, जो प्रगति मैदान के पास स्थित है.

इंद्रप्रस्थ

ये किला इंद्रप्रस्थ नाम की जगह पर है जो किसी वक्त पांडवों की राजधानी थी.

पांडवों का किला

मान्यता है कि पौराणिक काल में पांडव इसमें रहने के लिए आए थे इसलिए इसे पांडवों का किला भी कहा जाता है.

कुंती देवी मंदिर

इस किले के अंदर कुंती देवी मंदिर भी है.

हुमायूं की मौत

इसी किले की सीढ़ियों से गिरकर हुमायूं की मौत हुई थी.

शेर का किला

इस किले का असली नाम शेर का किला है.

VIEW ALL

Read Next Story