trendingVideos02353273/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

RCP Singh का समस्तीपुर दौरा, बजट की सराहना और CM Nitish के समर्थन में दिया ये बयान

समस्तीपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह समस्तीपुर पहुंचे, जहां समर्थकों ने जिला अतिथि गृह में उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बजट में हर तबके का ख्याल रखा गया है, विशेष रूप से किसानों, युवाओं, महिलाओं और पिछड़ों के हितों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि पहली बार बिहार को केंद्र सरकार से 11,500 करोड़ रुपये की सहायता मिली है, जो बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए है. आरसीपी सिंह ने बिहार के सांसदों को इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करने की सलाह दी. बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला अपमान के आरोप पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जैसे 50 प्रतिशत आरक्षण. उन्होंने नीतीश कुमार को एक गार्जियन के रूप में काम करने वाला बताया और कहा कि कभी-कभी गुस्से में कही बातों को नजरअंदाज करना चाहिए.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More