trendingVideos01871265/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Patna News: डेंगू के मामले बढ़ते ही अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग बना रहा अलग वार्ड, देखें रिपोर्ट

Patna Dengue News Update: राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप इनदिनों लगातार फैलते ही जा रहा है और ऐसे में स्वास्थ विभाग एक्टिव नज़र आ रही है. आपको बता दे की सभी अस्पतालों में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही डेंगू से बचने के लिए छिड़काव भी किया जा रहा है वही जिला स्वास्थ विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधन डॉ विवेक सिंह ने बताया है कि पटना में कुल अभी 366 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. कल ही डेंगू के 70 नए मामले आए हैं. अभी इस समय सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में डेंगू के मामले आते हैं. विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और सभी अस्पतालों में डेंगू के लिए विशेष वार्ड बनाए गए हैं. सदर अस्पताल में भी डेंगू के लिए 10 बेड रखे गये हैं. जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी और राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग द्वारा बैठक भी की जा रही हैं. साथ ही पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स भी उपलब्ध हैं सभी अस्पताल में मुफ्त जांच , ईलाज और दवा भी मिल रही है और लोगों के बीच प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है और पानी इक्कट्ठा न करने को कहा जा रहा है. साथ ही सभी जगह और नाले में एन्टी लार्वा छिड़काव भी किया जा रहा है पटना नगर निगम के कुछ अंचल में डेंगू का प्रकोप ज्यादा है उसको भी चिन्हित किया गया है. जैसे पाटलिपुत्रा और बांकीपुर अंचल वही एनएमसीएच अस्पताल में डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में डेंगू को लेकर 20 बेड बनाए गए हैं , 10 पुरुष और 10 महिला बेड है , लगभग 20-25 लोग स्वस्थ होकर गए और अभी 7 लोग एडमिट है, सभी लोगों का ईलाज किया जा रहा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More