Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

गेहूं, आटा, गैस की किल्लत के बाद बिजली-पानी के बिना अंधेरे में प्यासे मरेंगे पाकिस्तानी

Pakistan Water Crisis: गेहूं, आटा, गैस और बिजली के बाद अब पाकिस्तान में पानी की भी किल्लत होने लगी है. सरकार की तरफ से लगाए के वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट खराब हो गए हैं. 

Advertisement
गेहूं, आटा, गैस की किल्लत के बाद बिजली-पानी के बिना अंधेरे में प्यासे मरेंगे पाकिस्तानी
Stop
Tahir Kamran|Updated: Jan 24, 2023, 12:51 PM IST

Pakistan Water Crisis: पाकिस्तान के हालात कितने बदतर हैं सभी जानते हैं. खाने को आटा नहीं, पकाने को गैस नहीं है, जलाने को बिजली नहीं है और अब पीने को पानी भी नहीं है. बलूचिस्तान राज्य के कई अहम हिस्सों पीने के पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि प्रशासन के ज़रिए लगाए गए पीने के पानी के फिल्टर प्लांट्स खराब रखाव की वजह से खस्ता हालत में पहुंच चुके हैं. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है, "बलूचिस्तान के सिर्फ 25 फीसद निवासियों को पीने का साफ पानी उपलब्ध है." स्थानी लोगों ने इस समस्या को लेकर सरकार से फिल्टर प्लांट्स को बहाल करने की गुजारिश की है, ताकि उन्हें पीने के पानी की सुविधा मिल सके. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से जुड़े अभिजात वर्ग को पानी मिल रहा है, हालांकि, अन्य जो बिना किसी प्रभाव और राजनीतिक संबंध के हैं, पीड़ित हैं उनके लिए पानी की कमी एक बड़ी दिक्कत बनी हुई है. न सिर्फ सिंध राज्य बल्कि पंजाब में भी 75 फीसदी तक पानी की कमी का सामना कर रहा है. पंजाब ने अपनी 1,27,800 क्यूसेक की जरूरत के मुकाबले 53,100 क्यूसेक पानी की आपूर्ति की.

पाकिस्तान में बिजली ना होने पर कैसे रहे हालात? हंसने और रोने को मजबूर कर देंगी ये तस्वीरें

इससे पहले, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने संबंधित अथॉरिटी को एक महीने के अंदर खराब फिल्ट्रेशन प्लांट्स की मरम्मत करने का आदेश दिया था. बिजेन्जो ने कहा था कि पानी के मुद्दे को हल करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता थी, क्योंकि इसने साफ पीने का पानी मुहैया कराने के लिए राज्य के हर जिले में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट्स इंस्टाल किए थे, लेकिन खराब रखरखाव की वजह से उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई.

Online लूडो खेलते-खेलते UP के मुलायम सिंह यादव ने नेपाल के रास्ते भारत बुलाई पाकिस्तानी लड़की

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान पानी की कमी से जूझ रहा है. इससे पहले सिंध कौमी महाज (जेएसक्यूएम) ने सिंध प्रांत में पानी की कमी के खिलाफ विरोध रैलियां निकाली हैं. रैली को खिताब करते हुए नेताओं ने आरोप लगाया था कि पंजाब राज्य सिंधु को सुखाने की साजिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने पानी के बंटवारे पर 1991 की जल संधि का कभी पालन नहीं किया.

ZEE SALAAM LIVE TV

{}{}