trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01571300
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: 14 फरवरी को पुलवामा में क्या हुआ था? जानें सिलसिलेवार डिटेल

Pulwama Attack Anniversary: आज पुलवामा अटैक की एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम सिलसिलेवार तरीके से बताएंगे कि इस दिन क्या हुआ था और भारत सरकार ने इस कायराना हमले का बदला किन-किन तरीकों से लिया था. जानें पूरी डिटेल

Advertisement
Pulwama Attack Anniversary: 14 फरवरी को पुलवामा में क्या हुआ था? जानें सिलसिलेवार डिटेल
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Feb 14, 2023, 12:32 PM IST

Pulwama Attack Anniversary: वह दिन जब इस देश के 40 घरों में मातम पसर गया. मु्ल्क के हर एक बाशिंदे के आंखों में आंसू था. यह दिन था 14 फरवरी 2019. भारत के 40 वीर जवान शहीद हो गए. आज इस घटना को चार साल हो गए हैं. देश उन वीर जवानों की शहादत को याद कर रहा है. आखिर उस दिन क्या हुआ था? इस दिन एक आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया और विस्फोटक भरे वाहन से सीआरपीएफ की गाड़ी में टक्कर मार दी. ये इतना तेज विस्फोट था कि गाड़ी के परखच्चे तक कई सौ मीटर दूर जाकर गिरे और देश के 40 जवान शहीद हो गए.

किसने किया पुलवामा अटैक

इस अटैक के बाद जैश-ए-मोहम्मद की ओर से एक वीडियो जारी किया गया. जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी ली गई. जिस सुसाइड बॉम्बर ने ये हमला कियाा उसका नाम आदिल अहमद डार था. रिपोर्ट्स के अनुसार डार कश्मीर का रहने वाला था और उसका परिवार 2018 से गायब था. इस घटना के बाद टीवी मोबाइल न्यूजपेपर में सिर्फ इसी हादसे की बात होने लगी.

पाकिस्तान का ये था रुख

हमले के एक दिन बाद यानी 15 फरवरी 2019 को विदेश मंत्रालय ने इस हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया लेकिन पाक ने आरोपों का खंडन किया और इनकी निंदा की. जिसके बाद कई बैठके की गईं और भारत ने पाक से पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने का फैसला किया.

भारत सरकार ने शहीदों के परिजनों को 12 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके बाद भारत ने पाक के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया और आयातित सभी सामानों पर कस्टम ड्यूटी को 200 फीसद तक बढ़ाने का फैसला किया. इसके अलावा हिंदुस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ऑन मनी  लॉन्ड्रिंग (FATF) से गुजारिश करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जाए. जिसके बाद FATF ने पाक तो ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया.

कुछ दिन बाद हुआ ऐसा..

इस अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे. 18 फरवरी 2019 को आर्मी को बड़ी कामयाबी मिली और 2 मिलिटेंट्स को मार गिराया. एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत के जरिए किए जा रहे इन एक्शन पर  ध्यान गाड़े हुए था वहीं पीछे से हिंदुस्तान पाकिस्तान देश को एक बड़ा सबक सिखाने का प्लान बना रहा था. 

भारत ने ऐसे लिया पुलवामा अटैक का बदला

पुलवामा अटैक के ठीक 12 दिन बाद यानी 26 फरवरी 2019  को भारत ने पाकिस्तान से अपने हिसाब बराबर किया और इंडियन एयरफोर्स ने पाक के बालाकोट इलाके में एयरस्ट्राइक की. डिफेंस के बयान के अनुसार इस हमले में कई आतंकी मारे गए. इस हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने भी एक और एयर स्ट्राइक की. जिसमें भारत के पायलट Abhinandan Varthaman पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे. लेकिन उन्हें 1 मार्च 2019 में रिलीज कर दिया गया. इस बेहतरीन काम के लिए उन्हें सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने कही ये बात

पुलवामा में शहीद हुआ जवानों को याद करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- अपने वीर नायकों को याद कर रहा हूं, जिन्हें हम लोगों ने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम अपने वीर जवानों की कु्र्बानी नहीं भूलेंगे.

Read More
{}{}