trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02335263
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद PM मोदी ने किया ट्वीट; हुए चिंतित

PM Modi Tweet on Drump Attack: अमेरिका के पूर्व पाष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है. जिसमें वह जख्मी हो गए हैं. एक गोली उनके कान के ऊपर जा कर लगी है. इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है.

Advertisement
दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद PM मोदी ने किया ट्वीट; हुए चिंतित
Stop
Siraj Mahi|Updated: Jul 14, 2024, 09:55 AM IST

PM Modi Tweet on Drump Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने एक्स पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, "मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इसके साथ ही पीएम ने हमले में मारे गए या घायल हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त कीं. उन्होंने आगे लिखा, "हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं." बता दें, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी रैली में गोली मारी गई. अगले ही दिन रिपब्लिकन पार्टी औपचारिक रूप से उन्हें व्हाइट हाउस के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली थी. उससे ठीक एक दिन पहले उन पर हत्या का प्रयास किया गया.

ट्रंप का बयान
गोली लगने के बाद ट्रंप ने अपने चेहरे के दाहिने हिस्से को टच किया और फिर जमीन पर गिर पड़े. सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें बचाने के लिए खुद को उन पर झोंक दिया. जब वे उठे, तो एजेंट उन्हें अंदर ले गए. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल पोस्ट में कहा, "मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है. मैंने एक तेज़ आवाज़ सुनी, और फिर गोली चली. मैंने तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी स्किन को चीरती हुई निकल रही है. बहुत ज़्यादा खून बह रहा था, फिर मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है."

मारे गए शूटर
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा: "13 जुलाई की शाम को लगभग 6:15 बजे, पेंसिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की रैली के दौरान एक संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं. यूएस सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने शूटर को मार गिराया, जो अब मर चुका है. यूएस सीक्रेट सर्विस ने तुरंत सुरक्षा के उपाय किए और पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और उनकी जांच की जा रही है. एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की अभी जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने औपचारिक रूप से संघीय जांच ब्यूरो को सूचित कर दिया है."

जो बाइडेन ने क्या कहा?
वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले के बाद राष्ट्र के नाम एक संदेश में कहा, "मैं जल्द ही उनसे बात करने की कोशिश करूंगा. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. यह बहुत ही भयानक है. रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जानी चाहिए थी."

Read More
{}{}