trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01455425
Home >>Zee Salaam आलमी ख़बरें

Asim Munir होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ, शहबाज़ शरीफ ने किया मंजूर, जानिए कौन हैं

पाकिस्तान आर्मी के नए चीफ का ऐलान हो गया है. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान की फौज के अध्यक्ष होंगे.

Advertisement
File PHOTO
Stop
Tahir Kamran|Updated: Nov 24, 2022, 12:47 PM IST

Who General Asim Munir: पाकिस्तान आर्मी के नए चीफ का ऐलान हो गया है. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान की फौज के अध्यक्ष होंगे. उनको लेकर पहले काफी कयास आराइयां लगाई जा रही थीं.  प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने जनरल आसिम मुनीर को नए सेनाध्यक्ष और लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया. यह जानकारी मरियम औरंगजेब ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए दी है. जरनल आसिम मुनीर उन सभी अफसरों में सबसे सीनियर अफसर हैं, जो इस पद के लिए रेस में थे.

सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर एक पैगाम में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सेनाध्यक्ष को नियुक्त करने का फैसला लिया है? उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि इस बारे में समरी पाकिस्तान के राष्ट्रपति को भेज दी गई है. 

कौन हैं आसिम मुनीर (Who is Asim Muneer):
आसम मुनीर का नाम नए आर्मी चीफ की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था. इस बारे में जी सलाम ने 3 नवंबर को छपे एक आर्टिकल में बता दिया था. आसिम मुनीर बाकी सभी अफसरों में सबसे सीनियर हैं. आसिम मुनीर का रिश्ता OTS के उस कोरस से है जो 75वें लॉन्ग कोरस से जूनियर है और 76वें लॉन्ग कोरस से सीनियर है. उन्हें कोर कमांडर लाहौर, मंगला, डीजीएस पीडी और आईजीटी एंड ई के साथ अक्टूबर 2018 में प्रमोट किया गया था. 

कैसे होती है पाकिस्तान आर्मी चीफ की नियुक्ति?

ZEE SALAAM LIVE TV

Read More
{}{}