trendingVideos02187706/zeesalaam/zeesalaam
Videos

11 बेटे और 41 पोते-पोतियों के दादा की मौत, दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स थे जुआन!

World's Oldest Man Dies: 114 साल के जुआन विसेंट पेरेज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह इस दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स थे. जुआन वेनेजुएला के रहने वाले थे. साल 2022 में उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बुजुर्ग शख्स के खिताब से नवाजा गया था. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने सोशल मीडिया पर जुआन की मौत पर अफसोस 30 ग्रेट- ग्रैंडचिल्ड्रन भी हैं जताया है. 27 मई 1909 को जन्में जुआन के 11 बेटे हैं और 41 पोते पोतियां है. इसके अलावा उनके लगभग . गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक जुआन पेशे से एक किसान थे. वह हर दिन खेतों में काम करते थे. और रात को गन्ने से बनी शराब पीते थे. इतनी उम्र होने के बावजूद जुआन को किसी भी तरह की कोई गंभीर बिमारी नहीं थी, वह बस थोड़ा उंचा सुनते थे. खेती के साथ-साथ जुआन पेशे से एक लोकल पुलिस अधिकारी भी थे. जुआन से पहले स्पेन के सैटर्निनो डे ला गार्सिया के नाम सबसे उम्रदराज शख्स होने का खिताब था. जो 18 जनवरी 2022 को 113 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More