trendingVideos01661287/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Eid 2023 Date: क्यों मनाई जाती है ईद; क्या होता है 'ईद' का मतलब?, जानें इस वीडियो के जरिए!

Eid 2023 Date in India: जैसे-जैसे रमजान (Ramadan) का महीना गुजर रहा है. वैसे वैसे लोगों में ईद को लेकर बेताबी बढ़ती जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत में ईद 22 या फिर 23 अप्रैल की हो सकती है. ईद का त्योहार शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. इसे ईद-उल-फित्र (eid al fetr) या मीठी ईद भी कहते हैं. ईद मुसलमानों के लिए ख़ास महत्व रखती है. रमजान के महीने में ही कुरान (quran) पैगम्बर मोहम्मद पर नाजिल हुआ था. इस महीने को मुसलमान काफी पाक मानते हैं और खुदा की इबादत करते हैं, रोजा रखते हैं. ईद अरबी का नाम है जिसका मतलब खुशी से है वह खुशी जो बार-बार आए. आपको जानकारी के लिए बता दें ईद का त्योहार खुशी और जीत के लिए मनाया जाता है. इस दिन पैगम्बर मोहम्मद (S.W) बद्र की जंग में जीत हासिल की थी. तब लोगों ने खुशी में ईद का त्योहार मनाया था. तब से अभी तक ईद का त्योहार मनाया जाता रहा है. इसके अलावा इसे रोजों के बाद रोजेदारों के लिए एक तोहफे के तौर पर भी देखा जाता है. ईद (eid ul fitr) के दिन लोग सुबह में एक स्पेशल नमाज़ पढ़ते हैं. इस दिन नए कपड़े पहनते हैं, जकात और फ़ितरा देते हैं. गरीबों की मदद करते हैं. इस दिन खास पकवान भी बनाए जाते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More