trendingVideos02327258/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Muharram: मुहर्रम में शिया मुसलमान क्यों लगाते हैं मजलिस और किस बात को यादकर डूब जाते हैं ग़म में?

Story of Muharram: इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुसलमानों का नया साल मुहर्रम के महीने से शुरू होता है. वैसे तो ये महीना दुनिया के हर एक मुसलमान के लिए खास है, लेकिन शिया समुदाय के लिए ये महिला काफी अहमियत रखता है. मुहर्रम का जिक्र आते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले कर्बला का ख्याल आता है.तारीख के मुताबिक 1400 साल पहले कर्बला की जंग हुई थी. ये जंग जुल्म के खिलाफ और इंसाफ के लिए हुई थी. इस जंग में हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे. जानें कर्बला और मोहर्रम की पूरी कहानी.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More