trendingVideos01258014/zeesalaam/zeesalaam
Videos

जब बिहार पुलिस ही नशे में है तो कैसे मिलेगी बिहार को शराब से आजादी ?

When Bihar Police is intoxicated then how will Bihar get freedom from alcohol? बिहार में शराबबंदी है, और सरकार इसको लेकर काफी सख्त भी है, तमाम आला आधिकारियों को इस बात की जिम्मेदारी दी गई है. कि बिहार में कोई भी इंसान ना तो शराब बेचेगा और ना ही शराब पिएगा, और जो भी शराब के साथ पकड़ा गया उसकी खैर नहीं लेकिन जब पकड़ने वाला ही शराब के नशे में बीच सड़क पर पकड़ा जाए, तो जनता उसके साथ क्या करेंगी? आप बेहतर जानते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ इस बिहार पुलिस के एक सिपाही के साथ. शराब के नशे में इसे कुछ लोगों ने पकड़ा जिसके बाद वह अपना मुंह छुपाते दिखें और पत्रकारों के सवालों का जवाब भी देने से खुद को बचाते दिखें लेकिन जब तमाम पत्रकारों ने उनसे जबरदस्ती पुछना शुरू किया तो वह कैमरे के सामने मांफी मांगते दिखाई दिए, आप भी देखें वीडियो.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More