trendingVideos01390580/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Whatsapp Business: अगर चाहते हैं WhatsApp का ये फीचर तो लेना होगा सब्सक्रिप्शन प्लान!

Whatsapp Business Features: आप में से ज़्यादातर लोग ऐसे होंगे जो WhatsApp का इस्तेमाल यक़ीनन करते ही होंगे, और उनमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे, जो WhatsApp का बिज़नेस अकाउंट भी चलाते होंगे. हालांकि ये सुविधाएं अब तक आपको फ्री में मिलती आयी होगी. लेकिन अब, वॉट्सऐप ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान रिलीज़ करना शुरू कर दिया है. WhatsApp यूजर्स फिलहाल एक साथ 4 डिवाइस पर वॉट्सऐप कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन प्रीमियम मेंबर्स को 10 डिवाइस एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग में भी एक फीचर एड किया गया है. वॉट्सऐप पर इस वक्त, एक वीडियो कॉल में 32 लोग कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन प्रीमियम सब्सक्राइबर इसमें अब ज्यादा मेंबर्स एड कर सकेंगे. WhatsApp के ज़रिए बिज़नेस रन करने वाले यूजर्स , प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के ज़रिए, अब अपने वेबसाइट लिंक को ऐप पर जोड़ सकेंगे. जिससे लिंक पर क्लिक करते ही, कस्टमर सीधा वेबसाइट पर पहुंचेंगे, और सर्च ऑप्शन में वेबसाइट का नाम लिखते ही, कस्टमर को वेबसाइट शो होने लगेगी साथ ही अब वॉट्सऐप ग्रुप में 512 की जगह 1024 मेंबर्स एड करने की परमिशन मिल सकती है. हालांकि Premium Plan फिलहाल बिज़नेस यूज़र्स के लिए निकाले गए हैं. जो एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूज़र्स के लिए Available होंगे. लिहाज़ा बाक़ी यूज़र्स प्रीमियम प्लान इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में देखना इंटरेस्टिंग होगा कि, वॉट्सऐप के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कितनी होगी.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More