trendingVideos01891977/zeesalaam/zeesalaam
Videos

World Heart Day: जब आपके सामने किसी शख्स को आ जाए हार्ट अटैक, तो उस वक्त क्या करें आप!

World Heart Day Special: हार्ट अटैक के बढ़ते केस को देखते हुए ये बात जानना बहुत जरूरी है कि अगर आपके सामने किसी शख्स को हार्ट अटैक आ जाए तो आप क्या करें. इसके लिए सबसे पहले आप उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाने की कोशिश करें, एंबुलेंस को कॉल करें, अगर आपको लगता है कि एंबुलेंस आने में वक्त लगेगा तो आप मरीज को Cardiopulmonary resuscitation(CPR) दें. CPR एक तरह की प्रक्रिया है, जिसमें मरीज को chest मसाज और मुंह के जरिए सांस देने का तरीका बताया जाता है. ऐसा करने से बहुत हद तक मरीज की जान अस्पताल जाने से पहले ही हम बचा सकते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More