trendingVideos01327714/zeesalaam/zeesalaam
Videos

FIFA: क्या है हया कार्ड या फ़ैन कार्ड जिसके बिना आप नहीं देख सकते फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप!

FIFA World Cup 2022 schedule: इस साल 21 नवंबर से फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 का आग़ाज़ होने जा रहा है. जिसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जायेगा. इस दौरान कुल 64 मैच खेले जाएंगे. इस बार फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की मेज़बानी क़तर कर रहा है. लिहाज़ा अगर आप क़तर में फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के मैच देखना चाहते हैं. तो इसके लिए क़तर ने एक ख़ास कार्ड जारी किया है. जिसे हया कार्ड या फ़ैन कार्ड के नाम से जाना जाता है. ख़ास बात ये है कि अब इस कार्ड को सऊदी अरब से भी मान्यता मिल गई है. तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि आख़िर ये हया कार्ड है क्या? दरअसल हया कार्ड को फ़ैन आईडी भी कहा जाता है. जिसे क़तर सरकार की ओर से ख़ासतौर पर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के लिए जारी किया गया है. यानि फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का कोई भी मैच देखने के लिए आपके पास उस मैच के टिकट औऱ ये कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बाद ही आपको मैच देखने के लिए स्टेडियम में एंट्री मिल पाएगी. इस कार्ड की ख़ासियत ये है कि, एक बार अगर आपने ये कार्ड ले लिया, तो इसे आपको बार-बार लेने की ज़रूरत नहीं है. ये कार्ड हर मैच के लिए मान्य होगा.इसके साथ ही दूसरे देशों से क़तर आने वाले फ़ैन्स को इस कार्ड के ज़रिए, मैच के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी. हया कार्ड एप्लीकेशन की प्रक्रिया आप कंफ़र्म अकोमोडेशन बुक किए बिना भी शुरू कर सकते हैं. और इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More