trendingVideos01418242/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Video: इस तरह दिया यमुना के पानी को साफ होने का सबूत, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: यमुना नदी से सफेद झाग मिटाने के लिए उसमें रसायन का छिड़काव किया जाता है. इस पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है. इसके बाद दिल्ली जल बोर्ड के अफसर ने इतवार को अपनी सफाई पेश करते हुए यमुना के पानी से नहा लिया. इसके बाद भाजपा सरकार को ट्रॉल किया गया. अफसर ने ‘यमुना तट’ पर नदी के पानी से नहाकर यह दिखाने की कोशिश की कि इसमें कोई रासायन नहीं मिला है. हालांकि लोगों ने अफसर के यमुना के पानी से नहाने का ड्रामा करार दिया है और पूछा है कि आपके नहाने से क्या यमुना का पानी साफ हो जाएगा? इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More