trendingVideos01327341/zeesalaam/zeesalaam
Videos

आखिर क्यों पंजाब की अदालत ने मूसेवाला के गाने 'जांदी वार' की रिलीज पर रोक लगा दी!

Sidhu Moosewala last song Jandi War: पंजाब की एक अदालत ने पीर को आंजहानी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गाने 'जांदी वार' (Jandi War) की रिलीज पर रोक लगा दी है. वहीं सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर से गाने से जुड़े हर तरह के एड्स को हटाने का भी आर्डर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही सिंगर और म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने इस गाने की रिलीज डेट को अनाउंस किया था. इस बात पर मूसेवाला के वालिदैन ने इसपर एतराज जताया था और कोर्ट से इस पर रोक लगाने की गुजारिश की थी. सलीम के एलान के बाद सिद्धू मुसेवाला के वालिदैन ने गाने पर रोक की अर्ज़ी लगाई थी. बता दें की मनसा जिला कोर्ट में इस पर लंबी बहस चली और उसके बाद कोर्ट ने ये फरमान जारी किया. आर्डर में सलीम और सुलेमान को सारे एड हटाने का भी हुक्म दिया. अब आपके मन में ये भी सवाल होगा की आखिर मूसेवाला के वालिदैन ने गाने रुकवाने की अर्ज़ी क्यों डाली. तो वो भी आपको बतातें हैं. दरअसल मूसेवाला के वालिदैन ने कहा कि अभी वो अपने बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं. वो अभी इंसाफ की लड़ाई में लगे हुए हैं. वो फिलहाल अपना पूरा ध्यान केस में लगा रहे हैं, ऐसे में गाना रिलीज करने पर वो मन नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने सिंगर सलीम मर्चेंट से अपील की थी कि वो गाना रिलीज ना करें. मूसेवाला के माता-पिता के वकील ने सलीम-सुलेमान और उनकी कंपनी मर्चेंट रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ कुछ और डिजिटल प्लेटफॉर्म के खिलाफ रोक लगाने के लिए एक मुकदमा दायर किया था. अर्ज़ी में कहा गया था कि-''रिलीज का एलान सलीम-सुलेमान ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया. उन्होंने मूसेवाला के डिजिटल सिग्नेचर के साथ-साथ माल की बिक्री और गाने के एन.एफ.टी राइट्स को बड़े पैमाने पर अवाम के लिए आम किया. इसके लिए उन्होंने मूसेवाला के माता-पिता से कोई इजाज़त नहीं ली थी.'' रोक लगने के बाद सलीम मर्चेंट ने अपने फैसले पर अफसोस का इज़हार किया. सलीम ने कहा- ''अब ये गाना 2 सितंबर को रिलीज नहीं होगा. सिद्धू के माता-पिता नहीं चाहते कि जांदी वार गाना अभी रिलीज हो. उनके आशीर्वाद के बिना हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. उनसे मश्वरे के बाद ही इस गाने को रिलीज किया जाएगा.'' केस के दौरान सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने आंजहानी बेटे की शबी को खराब करने से भी रोकना चाहते हैं.आपको याद होगा कि उनकी मौत के बाद एक गाना SYL रिलीज किया गया था. जिसे कुछ दिनों में ही यूट्यूब ने बैन कर दिया था. इस गाने में नहर से लेकर रियासत के कई मुतनाज़ा मुद्दे उठाए गए थे. गाने को हिंदुस्तान में बैन किया गया था. हालांकि, अभी तक मरकज़ी या रियासती सरकार ने इसकी वजह नहीं बताई है..

Video Thumbnail
Advertisement
Read More