trendingVideos01366662/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Pakistan: रोटी के लिए आपस में भिड़े पाकिस्तानी, नाले में गिरे कई लोग!

Food Crisis in Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर के गढ़ी हमजा इलाके में सरकारी सस्ता आटा बांटने के दौरान भगदड़ भी शुरू हो गई, जिसमें कुछ लोग नाले में गिर भी गए. खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) आटा मिल संघ के अध्यक्ष का कहना है कि हमें जरूरत के मुताबिक आटा या गेहूं नहीं मिल रहा है, आटा बांटने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और फूड डिपार्टमेंट की है. पेशावर (Peshawar) में सरकारी आटे की 20 किलो की बोरी 980 रुपये में बिक रही है, जबकि खुले बाजार में आटे के 20 किलो के बोरे की कीमत 2200 रुपये है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More