trendingVideos01298090/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Nitish Kumar: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार का राजनैतिक सफर कैसा रहा, जानिए!

Bihar Politics News Highlights: बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. नीतीश कुमार 8 वीं बार मुख्यमंत्री बने तो तेजस्वी यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बने. कहा जा रहा है कि चचा भतीजे की ये जोड़ी 2025 तक कार्यकाल पूरा करेगी. खैर राजनीति में कब सियासी ऊट किस करवट बैठे ये कोई नहीं जानता, 2000 से लेकर 2022 तक नीतीश कुमार 8 वीं बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए है. JDU का गठबंधन कभी एनडीए के साथ तो कभी आरजेडी के साथ रहा है. लेकिन इन सब के बीच दिलचस्प बात ये है की अलाइंस चाहे किसी पार्टी से हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनते है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे नीतीश कुमार के बारे में कुछ रोचक बातें.बात 1970 के दशक के आखिरी दिनों की है. छात्र नेता के तौर पर नीतीश कुमार काफी पॉपुलर हो चुके थे. एक शाम आम दिनों की तरह पटना के कॉफी हाउस में नीतीश कुछ लोगों के साथ बैठे थे. चर्चा छिड़ी कि जिस उम्मीद से कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री बने थे, वो पूरी नहीं हो पा रही है. इतना सुनते ही नीतीश ने टेबल पर एक मुक्का मारा और बोले- 'एक दिन मैं बिहार का मुख्यमंत्री बनूंगा, By hook or by crook, और मैं बिहार में सब ठीक कर दूंगा.' 1951 में नालंदा के कल्याण बिगहा गांव में पैदा हुए नीतीश कुमार ने पटना के बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ‌BTech की पढ़ाई की है उस दौर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई बड़ी बात थी, इसलिए गांव के लोग उन्हें इंजीनियर बाबू बुलाने लगे.पढ़ाई पूरी होते ही नीतीश कुमार ने बिहार बिजली विभाग में नौकरी ज्वाइन कर ली. हालांकि, इस नौकरी में उनका मन नहीं लग रहा था. दरअसल, पढ़ाई के दौरान नीतीश ने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी थी. उनका मन वहीं रमता था. उन की राजनीति में दिलचस्पी ने ही उन्हें वक्त के साथ साथ इतना तराशा की वो आज बिहार के सबसे बड़े लीडर माने जाते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More