trendingVideos02058578/zeesalaam/zeesalaam
Videos

NDRF ने सिखाया भूकंप से निपटने का तरीका, जैसलमेर के सोनार किले में किया मॉक ड्रिल!

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर के सोनार दुर्ग में NDRF की टीम और जिला प्रशासन ने मिलकर शनिवार को सोनार किले में भूकम्प जैसी आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल द्वारा लोगों को ये संदेश दिया कि भूकम्प या अन्य आपदा आने पर कैसे बचें. एनडीआरएफ के साथ पुलिस प्रशासन, सिविल डिफेंस, मेडिकल टीम ने मॉक ड्रिल में सहयोग किया. मॉक ड्रिल के तहत उसका लाइव डेमोसट्रेशन किया गया. इस दौरान रेस्क्यू टीम ने अपने साथ लाए गए भूकम्प बचाव से जुड़े उपकरणों, कटिंग और अलग-अलग प्रकार के इक्युपमेंट से लकड़ी और लोहे की चद्दर को काटकर लोगों को बचाने का लाइव डेमोसट्रेशन दिखाया. देखें वीडियो

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More