trendingVideos02334720/zeesalaam/zeesalaam
Videos

मोहर्रम की तैयारियों में लगे मुसलमान, सोने-चांदी की नक्काशी से बढ़ाई जा रही ताजिए की खूबसूरती!

Muharram 2024: 17 जुलाई को पूरे देश में मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर तमाम मुसलमान ताजिए और जुलूस की तैयारियों में जुटे हैं. इस सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए पलटन मस्जिद के सेकेट्री शाहनवाज़ खान ने बताया कि क़रीब दो महीने पहले से ही ताजिया बनना शुरू जाता है, इन ताजियों को शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए नाव घाट ले जाया जाएगा, जहां ताजिए को ठंडा किया जाएगा. ताजियो को सोने-चांदी की कलम की नक्काशी सहित मेहंदी, कांच, लकड़ी और कागज की चादर से सजाया जाता है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More