trendingVideos01448238/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Migratory birds: सर्दियों के शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों ने दी कश्मीर घाटी में दस्तक!

Migratory Birds Knock in Kashmir Valley: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रवासी पक्षियों का कश्मीर घाटी में आना शुरू हो गया है, और इस समय ये पक्षी कश्मीर के साथ अपने सदियों पुराने रिश्ते को बनाए रखते हुए घाटी के आर्द्रभूमि में नाचते हुए दिखाई देते हैं, ये पक्षी हर साल कश्मीर आते हैं और समशीतोष्ण जलवायु का आनंद लेते हैं. जानकारों के मुताबिक अक्टूबर के महीने से ये पक्षी साइबेरिया, चीन, फिलीपींस, पूर्वी यूरोप और जापान से घाटी की ओर पलायन करते हैं और यहां क़रीब पांच महीने तक रहते हैं. इन पक्षियों में टफ्टेड डक, गुडवाल, ब्राह्मणी डक, गर्गेंटुआन, ग्रेलेग गूज, मैलार्ड, कॉमन मर्गेंसर, नॉर्दर्न पिंटेल, कॉमन पोचर्ड, फेरुजिनस पोचर्ड, रेड क्रेस्टेड पोचर्ड, रूडी शेल्डक, नॉर्दर्न शोवेलर, कॉमन टील और यूरेशियन वैगटेल शामिल हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More