trendingVideos01369746/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Jammu and Kashmir: इसलिए ढोल नगाड़ों के साथ काटी जाती है घास

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में बड़ी तादाद में गुजर बकरवाल तबके के लोग रहते हैं. इन लोगों का कारोबार जानवर पालना है. यह लोग इसी से अपने खर्च पूरे करते हैं. चूंकि कश्मीर में 4 से 6 महीने सर्दी रहती है इसलिए गुजर बकरवाल तबके के लोग सर्दियां शुरू होने से पहले ही घास काट कर रख लेते हैं. इस घास को सर्दियों में जानवरों को खिलाई जाती है. इनका घास काटने का तरीका बहुत रिवायती है. इन दिनों कश्मीर के शोपियां जिले में रिवायती तरीके से घास काटी जाती है. लोग ढोल नगाड़ों के साथ नाच गा कर घास काटते हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More