trendingVideos02038268/zeesalaam/zeesalaam
Videos

ISRO XPoSat Launch: न्यू ईयर के दिन ISRO ने लॉन्च किया XPoSat, ऐसा करने वाला दूसरा देश

ISRO XPoSat Launch: न्यू इयर के मौके पर भारत ने दुनिया भर में इतिहस रच दिया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ISRO ने 2024 के पहले दिन अंतरिक्ष मिशन एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) लॉन्च कर दिया है. इस सैटेलाइट के जरिए ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार की स्टडी की जा सकेगी. XPoSat सैटेलाइट दुनिया में अब तक का दूसरा ब्लैक होल निगरानी करने वाली सैटेलाइट होने वाली है. ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों की स्टडी करने के लिए यह एक्स-रे फोटॉन और उनके ध्रुवीकरण का इस्तेमाल करेगा. XPoSat उपग्रह को PSLC C58 अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा, जो PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल भी ले जाएगा. इस मिशन पर दुनिया भर के लोगों की निगाह टिकी हुई है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More