trendingVideos01346793/zeesalaam/zeesalaam
Videos

सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही है TEAM INDIA? वर्ल्ड कप को लेकर फैंस की चिंता बढ़ी!

Indian Cricket Team Performance: हिंदुस्तान में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है. इसे हिंदुस्तान में एक मज़हब की तरह माना जाता है जो लोगों को साथ लाता है. क्रिकेट हिंदुस्तान में एक त्योहार है, एक जश्न है जो पूरे मुल्क में मनाया जाता है. हमारे मुल्क के हर शख्स का जज़्बाती रिश्ता है जो हमारी क्रिकेट टीम के साथ हमेशा से चला आ रहा है. लेकिन एशिया कप ( Asia Cup) में टीम इंडिया के खराब मुज़ाहिरे के बाद से टीम पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. सबसे बड़ा सवाल यहीं है की क्या इस वक्त सबसे खराब फॉर्म में है टीम इंडिया. एशिया कप में न तो टीम इंडिया बैटिंग में कमाल दिखा पाई और न ही बॉलिंग में अच्छा मुज़ाहिरा किया जो क्रिकेट लवर्स समेत सभी के लिए फिक्र की बात है. लेकिन इससे बड़ी फिक्र की बात ये है की साल 2011 के बाद से टीम इंडिया ने कोई बड़ा खिताब अपने नाम नहीं किया है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप (World Cup) के बाद से किसी बड़े टूर्नमेंट पर कब्ज़ा नहीं कर पाई है. दरअसल 2011 वो साल था जब टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था लेकिन उसके बाद सूरत बदलती गई. 2015 तक वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब इंडिया के पास रहा लेकिन उसके बाद 2015 में इंडिया इसे डिफेंड तक करने में कामयाब न रह सकी, और ये ताज पहुंच गया ऑस्ट्रेलिया के सिर, फिर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी हिंदुस्तान को हारना पड़ा जो महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) की कयादत में टीम इंडिया ने 2013 में अपने नाम किया था. पाकिस्तान के हाथों 2017 चैंपियंस ट्रॉफी गवाने पर लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला था.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More