trendingVideos01981244/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Umrah: अगर आप भी आसानी से करना चाहते हैं उमराह तो इस वक्त पहुंचे खाना-ए-काबा, नहीं करना होगा भीड़ का सामना!

Best Time For Umrah: उमराह करने के लिए काफी तादाद में लोग मक्का-मदीना पहुंचते हैं. खाना-ए-काबा के तवाफ के दौरान हज्रे अस्वद को चुमना या कम से कम उसे अपने हाथों से छुना जरूर चाहते हैं. लेकिन लोगों की भारी भीड़ की वजह से बहुत कम लोगों को ये नसीब हो पाता है. लेकिन अब सऊदी अरब के वजारते हज और उमराह ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी का मकसद लोगों को सहुलते मुहैया कराना है. एडवाइजरी के मुताबिक लोग अगर उमराह जैसे अहम इबादत के दौरान भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं और आसानी से उमराह करना चाहते हैं, तो लोगों को रविवार, मंगलवार और बुधवार के दिन सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक यहां पहुंचना चाहिए, और रात में 11 बजे से 2 बजे तक यहां पहुंचना चाहिए. इस दौरान यहां भीड़ कम होती है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More