trendingVideos01330937/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति कितनी है और उनके कौन कौन से बिजनेस हैं?

Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट की मौत अभी तक मिस्ट्री बनी हुई है. उनकी इस मौत को, मर्डर के तौर पर भी देखा जा रहा है. लिहाज़ा गोवा पुलिस मामले में हर सुराग जुटाने में लगी है.सोनाली फोगाट एक कामयाब महिला थीं. ऐसे में ये जानना अहम है, कि उनकी कमाई का जरिया क्या था. और उनकी कुल संपत्ति कितनी थी. तो चलिए आपको बताते हैं ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली फोगाट ने साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपने हलफनामे में करीब 110 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोनाली फोगाट के तीन बैंक अकाउंट हैं, जिनमें हलफनामें के दौरान 5 लाख, 11 हज़ार, 640 रुपये जमा थे... जबकि 19 लाख के जेवर थे, तो वहीं हरियाणा के ढुंढर गांव में उनकी 13 एकड़ जमीन है.जिसकी कीमत करीब 96 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा उनका हिसार में एक फार्म हाउस है.और एक रिजॉर्ट भी है. सोनाली के फार्म हाउस की कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई गई है. हिसार के संत नगर में सोनाली फोगाट के परिवार की, पांच से छह दुकानें और शोरूम. सोनाली फोगाट के हिस्से भी आते हैं. यहां से हर महीने उन्हें काफी किराया आता था.हरियाणा के अलावा नोएडा में भी सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली का नोएडा के सेक्टर 52 में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत तकरीबन 32 लाख रुपये है. सोनाली फोगाट एक्टिंग में भी एक्टिव थीं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपये फीस लेती थीं. सोनाली फोगाट के खेत भी हैं, जिनके जरिए भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती थी.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More