trendingVideos01215422/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Hajj 2022: इस साल कितने लोगों को मिली हज करने की इजाज़त, देखिए VIDEO

Haj 2022: Departure for Haj continues after two years कोरोना बोहरान के सबब दो बरस तक सफ़रे हज मुतास्सिर रहने के बाद दुनिया के मुख़्तलिफ़ देशों से आज़मीने हज के क़ाफ़िले की रवानगी का सिलसिला जारी है.अहम बात ये है कि इस साल 10 लाख स्थानीय और विदेशी आज़मीने हज को हज करने की इजाज़त होगी. पिछले दो सालों में कोरोना वायरस पर क़ाबू पाने के लिए आज़मीने हज की तादाद बहुत कम थी. लेकिन याद रहे कि 65 साल से कम उम्र के लोग ही इस साल हज कर सकेंगे. तमाम आज़मीने हज को सफ़रे हज 2022 पर रवानगी से 72 घंटे क़ब्ल की कोरोना की नेगेटिव RTPCR पेश करनी होगी, साथ ही आज़मीने हज के पास सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय से मंज़ूरशुदा वैक्सीन सर्टिफ़िकेट होना लाज़्मी है. आमतौर पर दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से हज एक है. साल 2019 में 25 लाख लोगों ने हज किया था. लेकिन साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद, सिर्फ 1,000 लोगों को ही हज की इजाज़त मिली थी....और फिर अगले साल 2021 में लॉटरी के ज़रिए चुने गए कुल 60 हज़ार ऐसे लोगों को सफ़रे हज की इजाज़त मिली जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे. अब इस साल जुलाई में 65 साल से कम उम्र के कोरोना का वैक्सीनेशन ले चुके 10 लाख लोगों हज की इजाज़त है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More