trendingVideos01385284/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Gauri Lankesh: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन

Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर तय करने वाली कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ों यात्रा, इन दिनों कर्नाटक में हैं. इस यात्रा की क़यादत राहुल गांधी कर रहें हैं. आज इस यात्रा में मरहूम सहाफी और सामाजिक कारकुन, गौरी लंकेश की वालिदा, इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश भी शामिल हुईं. कर्नाटक के मांड्या जिले में बेलूर क्रॉस पर दोनों ने कांग्रेस एमपी राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. आपको याद दिला दें. गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 की रात बेंगलुरु के राज-राजेश्वरी नगर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल उनकी हत्या का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "गौरी सत्य के लिए खड़ी थीं, गौरी साहस के लिए खड़ी थीं. गौरी स्वतंत्रता के लिए खड़ी थीं. मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत अन्य लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज है. इसे कभी भी खामोश नहीं किया जा सकता." कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज़ को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों ने दबा दिया. यह यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज है. अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे." तो वहीं जयराम रमेश ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, "गौरी लंकेश की जान लेने वाली विचारधारा को हम सभी जानते हैं. राहुल गांधी ने गौरी लंकेश की मां और बहन के साथ चलकर दुनिया को बताया कि, नफरत और हिंसा से, सच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है. भारत जोड़ो यात्रा आशा, अहिंसा और सच्चाई का प्रतीक है." ये वीडियो आप देख रहे हैं ज़ी सलाम के डिजीटल प्लेटफॉर्म पर शाहबाज़ के साथ. ऐसी ही जानकारी वाली वीडियो के लिए आप जुड़े रहिए ज़ी मीडिया के साथ.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More