trendingVideos01305169/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Eatmarna app: इस खबर को सुन दुनियाभर के मुसलमानों में ख़ुशी की लहर, जानें वजह!

Umrah through Eatmarna App: मज़हब ए इस्लाम का अहम फ़रीज़ा अदा करने के लिए अक़ीदतमंद सऊदी अरब जाते हैं. पिछले दो सालों में कोरोना वबा की वजह से बैरुने मुल्क के लोगों को हज का फ़रीज़ा अदा करने की इजाज़त नहीं मिल पायी थी. लेकिन हाल ही में ज़िलहिज्जा के महीने में कई लाख लोगों ने हज के अरकान अदा किए. और अब उमराह करने वालों के लिए सऊदी अरब से ख़ुशी की ख़बर आई है. दरअसल अब किसी भी तरह के वीज़ा पर सऊदी अरब में उमरा के लिए इजाज़त दे दी गई है. सऊदी अरब सरकार के इस फैसले से काफी तादात में ज़ायरीन को राहत मिलेगी. सऊदी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि अब लोग किसी भी वीज़ा पर सऊदी जाकर उमरा कर सकते हैं. सऊदी सरकार के एक अफ़सर के मुताबिक़, चाहे कोई टूरिस्ट वीज़ा से आया हो, या बिज़नेस वीजा से, अब सभी तरह के वीज़ा पर उमरा करने की इजाज़त दे दी गई है. दरअसल इससे पहले उमरा के लिए स्पेशल वीज़ा लेना पड़ता था. जिसकी मुद्दतेकार एक महीने की होती थी. सऊदी अरब के इस फैसले का मक़सद 'सऊदी मिशन 2030' को आगे बढ़ाते हुए हर साल 3 करोड़ लोगों को उमरा कराना है. हालांकि, अगर किसी को उमरा करना है. तो उसे पहले Eatmarna (एतमारना) ऐप के ज़रिए अपॉइंटमेंट बुक करानी होगी. दरअसल, सऊदी 2030 विज़न, सरकार का एक डेवलेपमेंट प्लान है, जिसे मुल्क की तेल पर मुनहसिर मईशत की मज़बूती के लिए बनाया गया है

Video Thumbnail
Advertisement
Read More