trendingVideos01447327/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Assam: असम सरकार ने ग़रीब बच्चों के लिए शुरू किया चलती-फिरती बसों में स्कूल!

Assam News: असम में ग़रीब बच्चों की पढ़ाई के लिए असम सरकार और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस द्वारा एक बस में रास्ते में घूम रहे बच्चों को स्कूल की तमाम सुविधा देने का काम शुरू किया गया है. यह एक ऐसी बस है, जिसमें ग़रीब बच्चों को स्कूल के यूनिफॉर्म के साथ-साथ किताब कॉपी और दोपहर का खाना भी मुफ़्त में सरकार देना शुरू कर रही है. 15 अगस्त से इस चलती-फिरती स्कूल बस प्रोग्राम की शुरूआत हुई. देखा जाए तो यह बस गुवाहाटी के पिछड़े मुस्लिम इलाकों में घूम-घूम कर बच्चों को तालीम मुहैय्या कर रही है. जो ग़रीब बच्चे होते हैं ख़ासतौर से जो कचरा बिनने वाले बच्चे उन बच्चों का भविष्य अंधेरे में डूब जाता है. परंतु जब से गुवाहाटी में यह चलती-फिरती स्कूल बस निकली है. तब से इन ग़रीब लाचार बच्चों का भविष्य उज्जवल होने का एक रूप देखा जा रहा है. बच्चे बहुत खुशी से बस में बैठकर शिक्षा ले रहे हैं और दोपहर के समय में पेट भर खाना भी मिल रहा है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More